मैं हूं सीटू चौधरी मेरा जन्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में कौशाम्बी जिले हिनौता गांव में हुआ मेरा परिवार एक छोटा सा मिडिल क्लास फैमिली से विलोम करता है पिताजी को जीवन में बड़े संघर्षों का सामना करना पड़ा होगा मैंने कभी अपने पिताजी को उड़ती हुई मिट्टी से निकलते हुए देखा है मेरा जन्म सन् 1998/07/14 हिनौता मेरे पिताजी का नाम श्री केशव लाल चौधरी मेरी माता जी का नाम श्रीमती अनीता देवी तीन भाई और दो बहनों के साथ हमारा पूरा परिवार सात लोगों का है मैं बचपन में बहुत ही शरारती था पूरा स्कूल और खासकर मम्मी को मैं बहुत ही परेशान रहता था क्योंकि मैं उन दिनों अपने घर में सबसे छोटा और एकदम लाडला था एक बार तो ऐसा हुआ मैं स्कूल गया हुआ था और स्कूल में मैंने पॉटी कर दी पूरा स्कूल मुझसे दूर भाग रहा था बस एक मेरी मम्मी ही थी जो मेरे नजदीक खड़ी थी और मुझे बहुत तेजी से डांट भी लगा रही थी मैंने पढ़ाई की शुरुआत लगभग 4 साल से शुरू कर दी कक्षा दो तक में गांव में ही पड़ता रहा उसके बाद माहौल को देखते हुए मेरे पिताजी और मेरी माता जी ने मुझे इलाहाबाद मेरी मौसी के पास भेज दिया क्योंकि मौसी की 3 लड़...